बाइक की ठोकर लगने से एक छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित दाउदपुर नागा बाबा मठिया के समीप शनिवार की दोपहर बाइक की ठोकर लगने से एक छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एक नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया।
जख्मी बालक दाउदपुर चट्टी निवासी गणेश राम का नाती दीपू कुमार बताया जाता है। घटना उस समय की बताई जाती है जब दीपू अपने पड़ोस के कुछ लड़कों के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वह एकमा की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक के चपेट में आ गया। बच्चे को ठोकर मारने के बाद बाइक चालक किसी तरह मौके से फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी मिलते हीं परिजन मौके पर पहुंच गए और दीपू को उठाकर नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां से चिकित्सक ने जख्मी बालक की गंभीर स्थित देख छपरा रेफर कर दिया। उसके बाद वहां चिकित्सकों ने आवश्यक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दीपू अपने नाना के घर दाउदपुर में छठ पूजा में अपनी मां के साथ आया है।