सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच फल सामग्री का हुआ वितरण!
सारण (बिहार): महापर्व छठ पूजा के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री व फल का वितरण किया गया। इस दौरान जलालपुर के बसडीला में समाजसेवी अनुपम कुमार सिंह द्वारा अपने आवास पर 500 व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री बांटी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं के बीच नारियल फल समेत अन्य पूजन समग्र बांटी गई।
इस मौके पर समाजसेवी अनुपम सिंह ने बताया कि महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से वो लगातार समाजसेवा कर रहे हैं। हर साल छठ का मौके पर व्रतियों के बीच फल व अन्य पूजा सामग्री का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पूरे महराजगंज में हर्ष का माहौल है। छठ पूजा की महत्ता से हम सब वाकिफ है। आज यह पर्व पूरे विश्व में पहुंच गया है। इस मौके पर पूजन व फल सामग्री वितरण के दौरान व्रतियों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।