छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा समग्री का हुआ वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता बिट्टू यादव: सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के चाटेया गांव के एक समाजसेवी परिवार के द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती सहित अन्य छठ सामग्री की वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाटेया गांव निवासी बिट्टू कुमार यादव व इनके पुत्र ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से करीब सैकड़ों वैसे छठव्रती महिला पुरुष को छठ सामाग्री प्रदान किया गया, जो महापर्व में खरीदने में अक्षम है, वैसे परिवार को आर्थिक रूप से मदद करते हुए पर्व कराया जा रहा हैं, ताकि पैसे के अभाव में महापर्व करने में कोई परेशानी न हो। वही कई अक्षम परिवार की महिला ने छठ सामाग्री मिलने के बाद खुशी का इजहार करते हुए पूरे परिवार के लिए दुआ करती नजर आयी।
इस मौके पर समाजसेवी परिवार के सदस्यों में बिट्टू कुमार यादव, ऋषभ कुमार यादव व इनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी, अंकुश कुमार यादव, सुनील यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए।