नवनियुक्त शिक्षकों को सिसवन में दिया गया प्रशिक्षण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। हालांकि शिक्षकों को फिलहाल विद्यालय आवंटित नहीं किए गए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए करीब दो सौ नव नियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। तत्पश्चात उन शिक्षकों को अध्यापन के खास आयाम से अवगत कराया गया। इस दौरान शिक्षक सुदामा प्रसाद, कुंदन कश्यप, सुनील कुमार सिंह, विनय तिवारी सहित सैकड़ो नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे।