मुखिया ने कराई छठ घाटों की साफ-सफाई!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई कराई। साफ सफाई में घाटों के खरपतवार हटाए गए तथा वहां की गंदगी भी हटाई गई। छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में परेशानी ना हो इसके लिए घाट के पहुंच पथ को भी स्वच्छ व निर्मल किया गया।
मुखिया ने मरहा, नटवर व नटवर परसुराम सहित अन्य छठ घाट की सफाई कराई। उन्होंने बताया कि छठ पर्व लोक आस्था का पर्व है। इस पर्व में नेम निष्ठा का ख्याल रखा जाता है। व्रति इस दिन अखंड उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो, इसलिए घाटों की साफ सफाई की गई तथा उन्हें स्वच्छ निर्मल किया गया। छठ पर्व को लेकर विभिन्न गाओं में मुखिया और समाजसेवी युवकों द्वारा लगातार छठ घाट की सफाई की जा रही है। समाजसेवी युवकों द्वारा फल और दूध के वितरण की भी व्यवस्था की जा रही है।