/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के चन्दऊपुर गांव के काली मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के समापन के बाद शुक्रवार को स्थानीय पूजा समिति के सौजन्य से भोजपुर से आए बूढ़ा व्यास एवं अरवल जिला के सुदर्शन व्यास के बीच दूगोला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों व्यास ने अपने अपने गायकी के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने अपने भाषण के क्रम में कहा कि अश्लील गानों से परहेज़ करें। वहीं महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतिजा सुधीर सिंह ने कहा कि मेरे बड़े पिताजी प्रभुनाथ सिंह की यह कर्म भूमि है। मुझे इस क्षेत्र से काफी लगाव है। आप सभी लोगों के हर समस्या में मै तैयार हूँ।चन्दऊपुर में 90 प्रतिशत लोग देश सेवा में हैं। तत्पश्चात नवयुवक संघ समिति द्वारा सुधीर सिंह को एक तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता गौरव सिंह किसन ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि मैं इस गांव का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि एकमा ताजपुर सड़क के निर्माण का कार्य महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जल्द से कराने के आग्रह किया है। वहीं पूजा समिति द्वारा सैकड़ों लोगों को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात पूजा समिति द्वारा सुदर्शन व्यास व बूढ़ा व्यास को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस कुमार, डॉ मालवीय, डॉ अमित तिवारी, प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि राजेश कुमार, हंसनाथ सिंह, विजय सिंह, धनंजय सिंह, मुरारी सिंह, हरेंद्र सिंह, सकलदीप सिंह, चन्द्रदीप सिंह व संजय सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।