विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता हेतु स्काउट गाइड ने ली शपथ!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिरोही (राजस्थान): -राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लियें रोवर रेंजर व स्काउट गाइड ने शपथ लेकर अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये उन्हें जागरूक किया जायेंगा। सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि स्थानीय संघ व ग्रुप स्तर पर सचिव व स्काउटर गाइडर स्काउट गाइड को जागरूक करेंगें कि वें अपने मौहल्ला व आस पडोंस में मतदान के लिये सम्पर्क कर उन्हें मतदान के लियें जागरूक किया करेंगे। वहीं शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में आकाश कुमार माली, खुशवन्त कुमार, सोनिया कुमारी, रवीना कुमारी, सुमित्रा कुमारी ओझा, पुरण कुमारी, उर्मिला कुमारी, नगीना कुमारी, मथरा कुमारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लियें शपथ ली।