सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी में दिखने लगा हैं कायाकल्प का असर।
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखने लगा हैं कायाकल्प का असर। मांझी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ रोहित कुमार द्वारा एकमा स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मांझी स्वास्थ्य केन्द्र का काया पलट दिया गया है। इस अवसर पर काया कल्प योजना द्वारा भी उन्हें पूर्व में कई अवार्ड मिल चुके हैं। इस बार स्वास्थ्य विभाग पटना व जिला स्वास्थ्य विभाग सारण के उच्च पदाधिकारिओं के आगमन को लेकर जोर तोड़ से तैयारी चल रही है। अस्पताल के अंदर झड़ना व जीम आदि की भी व्यवस्था की गई है। वहीं पुष्प वाटिका का भी सौन्दर्यीकरण का कार्य चरम सीमा पर है।