बिहार: दिवाली का तोहफा! नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): बिहार में नियोजित शिक्षकों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा मिल गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अगले डेढ़ साल में पुनः 10 लाख नौकारियां देने का भी बात बता दी है। आज बुधवार को नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए एक मामूली परीक्षा ली जाएगी। दो महीने में 1 लाख 20 हजार शिक्षक बहाल होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सोच लिया है कि नियोजित शिक्षकों के लिए एक मामूली परीक्षा आयोजित करेंगे जिसके बाद उन्हें भी परमानेंट सरकारी शिक्षक बनाएंगे। इससे पढ़ाई ठीक से होगी।