डीजे बजाने वालों व उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई!
माँझी पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के निर्देशानुसार माँझी थाना प्रभारी अशोक दास के नेतृत्व में नवरात्र को लेकर पुलिस बलों द्वारा माँझी, ताजपुर व महमदपुर बाजार तक फ़्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने वालों व उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने आम जनता से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा का पर्व मनाने का अपील किया! यदि कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाएगा, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त मौके पर सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद थे।