सारण: आतंकी बन्दर को वन विभाग ने पकड़ा! लोगों ने ली राहत की सांस!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एक सप्ताह से माँझी प्रखंड के मियां पट्टी में स्थानीय लोगों के आतंक बने एक बन्दर को वन विभाग के टीम ने पकड़ लिया।
इस दौरान वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बन्दर ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग के अधिकारी रेंजर से संपर्क किया और बंदर को पकड़ने के लिए आग्रह किया। लगभग दो दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मियां पट्टी से बंदर को पकड़ा गया।
वहीं बताया जाता है कि एक सप्ताह से आतंक मचा रहे बंदर ने कई लोगों को निशाना बन चुका था। शुक्रवार की सुबह आतंकी बन्दर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बंदर को किसी जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। मालूम हो कि लगभग छह महीने पहले भी मियां पट्टी से बन विभाग के कर्मियों ने बंदर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया था।