नवरात्र के छठ्ठे दिन माता कत्यायनी का बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ पूजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): पावन नवरात्र के छठ्ठे दिन माता जी का षष्ठम् रुप कत्यायनी माता का बड़े ही धूमधाम के साथ पूजन किया गया।
मालूम हो कि माँझी प्रखंड अंतर्गत झाखड़ा गांव में नवयुवक मंडली एवं ग्रामीण द्वारा शारदीय नवरात्रि का अनुष्ठान डॉ विवेकानन्द तिवारी के आचार्यत्व में माँ दुर्गा मंदिर मे किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य डॉ0 तिवारी ने वताया कि बड़े ही धूमधाम से वेल को निमंत्रण देने का कार्यक्रम का आयोजन सायम ४ बजे किया जाएगा, जिसमें गांव के सभी नर नारी उपस्थित रहेंगे।