छपरा में पंच सरपंच संघ के द्वारा निकाली गई न्याय रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत!
आगत अतिथि को अंगवस्त्र पुष्पमाला एवं बूके से किया गया सम्मानित!
पंच सरपंच के हित में समस्या समाधान हेतु अंतिम सांस तक लड़ेंगे व जीतेंगे -प्रदेश अघ्यक्ष अमोद निराला
सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता अधिकार एवं वेतन वृद्धि करें सरकार -खगरिया जिलाघ्यक्ष किरण देव यादव
गांधी जी के सपना पर किया जा रहा है कुठाराघात-प्रदेश संयोयक पुष्पेंद्र ठाकुर
पंच सरपंच संगठित शिक्षित होकर संघर्ष तेज करें - प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद
न्यायकर्ता के साथ अन्याय नहीं सहेंगे - प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी
पंच सरपंच अपने हक हकूक अधिकार के लिए संगठित लड़ाई तेज करें - जिलाघ्यक्ष प्रभुनाथ सिंह
एकजूटता एवं चट्टानी एकता का परिचय देने का पंच परमेश्वर से किया अपील -अजय सिह , उमर अंसारी
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के न्याय यात्रा को एकता भवन छपरा में भव्य स्वागत किया गया। तथा आगत अतिथि को अंगवस्त्र पुष्पमाला एवं बूके से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर न्याय यात्रा महासभा का आयोजन किया गया , इसकी अध्यक्षता संघ के भरत सिह, तथा सफल मंच संचालन अजय सिंह व राकेश ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि आज पंच सरपंचों के अधिकार का हनन किया जा रहा है। ग्राम कचहरी को पंगु बना दिया गया है। सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है। 11 सूत्री मांगे सरकार एवं मंत्री द्वारा आश्वासन के बावजूद पूरा नहीं किया जा रहा है। उक्त स्थिति में त्राहिमाम सरपंच के हित की लड़ाई के लिए न्याय यात्रा निकाली गयी है। मांगे पूरी नहीं होने पर अंततः राज्यपाल को सामूहिक इस्तीफा देंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने सरकार आज न्याय कर्ता के साथ अन्याय कर रही है। सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार से वंचित कर के गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज पर कुठाराघात किया जा रहा है।
प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार गांधी जी के सपना ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने के बजाय एवं शक्ति को केंद्रीकृत कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद ने कहा मांगे पूरी नहीं होने पर पंच सरपंच आंदोलन को तेज एवं उग्र करेगी, जिम्मेवार सरकार की होगी। प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि पंच सरपंच का लंबित वेतन सरकार भुगतान करें एवं सम्मानजनक वेतन वृद्धि करें। अन्यथा केंद्र एवं राज्य सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा।
सभा को नागेश्वर सिंह, रवि सिंह, भरत सिंह, धीरज सिंह, शंकर मालाकार, जिला कार्यकारी अघ्यक्ष अजय सिह, सुशील सिंह, विनोद प्रसाद, संतोष राय, विजय कुमार गुप्ता सच्चिदानंद सिंह, जगदीश राय, उपेंद्र राय, रामनाथ राय, सुरेंद्र पांण्डेय, सुशील सिंह, अरविंद सिंह, देवेंद्र राम, सुबोध तिवारी, कृष्णा सिह, तमन्ना आलम श्वेता कुमारी शकुंतला देवी रेखा देवी, सिकु सिह, आदि ने एकजूटता का इजहार करते हुए न्याय यात्रा को पुरजोर समर्थन किया एवं इस मांगे पूरी नहीं होने पर 30 नवंबर को राज्यपाल के समक्ष इस्तीफा देने की सहमति जताये।
अंत में आशीर्वाद विवाह भवन से पुस्तकालय चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक न्याय यात्रा निकाला गया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रभूनाथ सिंह ने न्याय यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर सभी पंच सरपंच को वधाई दिया। भरत सिंह, सुरजीत कुमार ने साधुवाद धन्यवाद ज्ञापन किया।