सारण: 21 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ कार जब्त! पुलिस कर्मी है इलाजरत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के माँझी एकमा पथ पर आज मंगलवार को अहले सुबह शराब लदी एक लक्जरी कार का पीछा करने के दौरान माँझी थाना का गश्ती वाहन दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार के समीप नहर में छलांग लगा दिया जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त दुर्घटना में माँझी थाना में पदस्थापित दारोगा बीरेन्द्र राम समेत तीन महिला कांस्टेबल तथा डीएपी के वाहन चालक कौशल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। यह महज संयोग ही था कि दुर्घटना स्थल से महज पचास मीटर की दूरी पर शराब लदी कार का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए।
भागने के दौरान बरेजा नहर पुल से घिसटकर ब्लास्ट हुए टायर के कारण छोड़कर भागे तस्करों की नई कार तथा गश्ती वाहन को माँझी थाना पुलिस निकाल लिया है। इस मामले में जख्मी दारोगा बीरेन्द्र राम के फर्द बयान के आधार पर दाउदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जब्त कार से 21 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जब्त शराब की मात्रा 181 लीटर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि कार सिवान जिले के गुठनी बॉर्डर से यूपी होकर आ रही थी। तभी शक के आधार पर माँझी थाना पुलिस ने उसका पीछा किया।
पुलिस कर्मी की स्थिति है चिंताजनक!
शराब लदी कार का पीछा करने के क्रम में जख्मी माँझी थाना के वाहन चालक कौशल कुमार को आज मंगलवार को ही सोनपुर थाना में योगदान करना था। पर नीयति को कुछ और ही मंजूर था वह अब भी पटना में जीवन और मौत से जूझ रहा है यही स्थिति दारोगा बीरेन्द्र राम तथा महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी की भी है। शेष जख्मी दो महिला कांस्टेबल बन्दना कुमारी तथा रूपम कुमारी खतरे से बाहर बताई जाती हैं।
ब्रेकिंग। हालांकि देर शाम शराब तस्कर की कार का पीछा करने के दौरान दुर्घटना के शिकार माँझी थाना के दारोगा बीरेन्द्र राम तथा महिला कांस्टेबल वंदना कुमारी एवम रूपम कुमारी को इलाज के बाद पटना के अस्पताल से मिली छुट्टी मिल गयी है। तीनो के परिजन उन्हें लेकर घर के लिए हुए रवाना।