सिवान दर्शन
/// जगत दर्शन न्यूज़
विधायक ने किया मेंहदार का निरीक्षण!
सिसवन: राजद, भाकपा माले तथा जदयू के विधायक ने आज बुधवार को मेंहदार का निरीक्षण किया। बताते चलें कि सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम में मेंहदार का निरीक्षण जदयू, राजद व भाकपा माले के विधायक द्वारा किया गया। उक्त मौके पर भाकपा माले के विधायक ने कहा कि जल्द ही मेंहदार के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा उनके द्वारा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जमीनी विवाद निपटारा करने के लिए तीन लोगों ने दिया आवेदन!
हसनपुरा: हसनपुरा अंचल कार्यालय में एक महिला समेत तीन लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दिया गया आवेदन। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा अंचल कार्यालय में बुधवार को एक महिला समेत तीन लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
नवरात्र के चौथे दिन लोगों ने किया मां कुष्मांडा की पूजा!
हसनपुरा: हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र व्रत के चौथे दिन लोगों ने मां कुष्मांडा रूप की पूजा अर्चना की। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नवरात्र व्रत मनाया जा रहा है। नवरात्र व्रत के चौथे दिन लोगों द्वारा मां कुष्मांडा रूप की पूजा अर्चना की गई। ऐसी मान्यता की मां कुष्मांडा की पूजा करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी आशा एवं विश्वास के साथ लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
बीडीओ ने किया डब्लू पीओ का निरीक्षण!
सिसवन: सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डब्लू पीओ का किया निरीक्षण। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्यासपुर पंचायत में बनने वाले डब्लू पीओ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यों को समय पर पूरा करने को लेकर उनके द्वारा निर्देश दिया गया है।
किसानों को सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने के लिए देना होगा ऑनलाइन आवेदन!
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर प्रखंड के किसानों को सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई। रघुनाथपुर के कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि रवि फसल को लेकर कृषि विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं रवि फसल को लेकर जिन किसानों को सब्सिडी पर बीज चाहिए, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।