थावें में नवरात्र मेला को लेकर सभी अप एवं डाउन साइड की गाड़ियों का होगा ठहराव!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सीवान-थावे बड़ी लाइन प्रखण्ड में थावे – हथुआ
स्टेशनों के मध्य किमी. 27/2-5 पर थावे से 0.99 किमी. एवं हथुआ से 8.67 किमी. की
दूरी पर देवी स्थान हाल्ट स्टेशन पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर दिनांक-21.10.2023
से दिनांक-24.10.2023 तक लगने वाले नवरात्र मेला को देखते हुए मेला अवधि में इस
प्रखण्ड पर चलने वाली सभी अप एवं डाउन साइड की गाड़ियों का ठहराव इस शारदीय
नवरात्र में दिनांक-21.10.2023 से 23.10.2023 तक की अवधि के लिए दिया गया है।