माँझी रेलपुल के बीचोबीच अचानक रुकी उत्सर्ग एक्सप्रेस! मची अफरा-तफरी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: अचानक माँझी रेलपुल के बीचोबीच 5083 उत्सर्ग एक्सप्रेस खड़ी हो गई। रामघाट पर बैठे लोग रेल दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर रेलपुल पर दौड़ पड़े। हालाँकि लगभग 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन पुनः पीछे आकर माँझी हाल्ट स्टेशन के समीप आकर रुकी तब जाकर वहाँ खड़े यात्री ट्रेन पर सवार हुए और ट्रेन सात बजकर 25 मिनट पर माँझी से लखनऊ के लिए रवाना हुई।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चालक ट्रेन को माँझी रेलवे हाल्ट पर खड़ी करना भूल गया और बाद में गार्ड के कहने पर ट्रेन को माँझी रेलपुल के बीचोबीच ले जाकर खड़ा कर दिया। बाद में लगभग 20 मिनट बाद चालक और गार्ड के आपस में सम्पर्क स्थापित होने के बाद ट्रेन को लगभग आधा किमी पीछे स्टेशन पर लाया और यात्री सवार हुए तब ट्रेन अपने गंतब्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान सूचना पाकर ट्रेन में लूटपाट की आशंका के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस तथा माँझी हाल्ट पर तैनात रेल पुलिस के जवान भी रेल पुल पर पहुँच गए थे।