सारण: माँझी पुलिस ने जब्त किया शराब लदी मोटर नौका!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप सरयू नदी से माँझी थाना पुलिस ने शराब लदी मोटर युक्त एक छोटी नौका को जब्त किया है। जब्त नौका से पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना में पदस्थापित पी एस आई शशि रंजन के नेतृत्व में निकली गश्ती टीम ने सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से नाव पर लादकर लाये जा रहे शराब की खेप को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मी झाड़ी में छिप गए तथा मौका पाकर पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस को देखकर तस्कर नाव को विपरीत दिशा में घुमा कर भागने लगे। हालाँकि पुलिसिया जाल में खुद को फँसता देख तस्करों ने नाव छोड़कर नदी में चलांग लगा दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हो गए। बाद में पुलिस ने शराब समेत नौका को जब्त कर लिया। बरामद सात पेटी अंग्रेजी शराब की मात्रा लगभग 79 लीटर तथा उसका अनुमानित मूल्य लगभग पचास हजार रुपये बताया जा रहा है।
बताते चलें कि माँझी के जयप्रभा सेतु पर स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए शराब तस्कर सीमावर्ती बलिया जनपद के गोपाल नगर दियारा इलाके से नाव पर लादकर शराब की तस्करी करते हैं तथा माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, ड्यूमाइगढ तथा मटियार आदि स्थानों पर शराब की खेप अनलोड कर ग्राहकों तक होम डिलीवरी के माध्यम से घर घर पहुंचाते हैं। माँझी थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।