सिवान: स्वच्छता अभियान में शिक्षक व मुखिया सहित बीडीओ ने भी उठाया झाड़ू! दिया स्वच्छता का सन्देश!
रिपोर्ट: सचिन पाण्डेय
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान रविवार को शिक्षकों द्वारा स्कूल के पर्यगण की सफाई की गई तथा लोगों से स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करने को लेकर अपील की गई। वहीं स्वच्छता अभियान में शामिल शिक्षकों ने बताया कि सभी लोग अगर नियमित अपने घर के अगल-बगल की सफाई करें तो स्वच्छ भारत एवं सुंदर भारत बनते देर नहीं लगेगी।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रविवार को सिसवन प्रखंड परिसर की स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए सफाई की गई। इस दौरान उन्होंने सिसवन प्रखंड परिसर के बाहर व भीतर स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के अगल-बगल स्वयं से सफाई करें तथा सफाई करने को लेकर लोगों को भी जागरूक करें। इससे स्वच्छ भारत एवं सुंदर भारत का एक निर्माण होगा।
सिवान (बिहार): हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात बवाहन की चपेट में आ जाने से एक बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के मोहन यादव के पुत्री सविता कुमारी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टरों की क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।