सारण: दशहरा में आर्केष्ट्रा और डीजे पर लगा रोक!
माँझी में हुई शांति समिति की बैठक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दशहरा के मद्देनजर रविवार को माँझी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में भारी भीड़ उमड़ी।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूजा को वास्तव में पूजा का शक्ल दे दिया जाय तो लोगों में फैली भ्रांति समाप्त हो जायेगी। बैठक में शामिल लोगो ने अलग अलग पूजा समितियों के माध्यम से प्रत्येक मुहल्ले में अमन चैन बहाल रखने का अलग अलग सुझाव दिया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा के अवसर पर आर्केष्ट्रा और डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने शरारती तत्वों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी। लोगों ने अमन चैन के संकल्प के साथ अपना अपना उदगार प्रकट किया।
उक्त बैठक में माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, एसआई गयूर अली असद, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, पंकज सिंह, रमेश यादव, भोली खान, बिनय यादव, हसनुद्दीन खान, मयंक ओझा, तथा सिकन्दर यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।