आरके मिशन सलेमपुर में सैकड़ो मरीजों का हुआ निःशुल्क जाँच!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के सलेमपुर स्थित राम कृष्ण मिशन शाखा परिसर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उस समय अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब अपना स्वास्थ्य जाँच हेतु कतार में खड़े एक मरीज को अचानक हार्ट अटैक आ गया तथा देखते ही देखते मरीज गिरकर छटपटाने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए शिविर में मौजूद सभी चिकित्सक एवम स्वास्थ्य कर्मी दौड़ पड़े तथा मरीज का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया। हार्ट अटैक का शिकार मरीज दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी विमल किशोर सिंह बताया जाता है। इस बीच रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उनके बीच मुफ्त दवा आदि वितरित की गई। इससे पहले स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारम्भ शाखा के सचिव स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज ने किया। शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन, डॉ बिनोद सिंह, डॉ अमित तिवारी तथा डॉ आकांक्षा कुमारी ने मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की। मौके पर जनसुराज के छपरा अनुमंडलीय अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, प्रो रामजी तिवारी, लालबाबू सिंह, प्रो रामजी सिंह तथा इकबाल अहमद आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
माँझी प्रखंड के संक्षिप्त खबर!
राष्ट्र सेवा दल जेपी सेनानियों को करेगा सम्मानित!
माँझी। सोमवार को माँझी के बहोरन सिंह के टोला स्थित उत्सव पैलेस के सभागार में राष्ट्र सेवा दल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों जेपी सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जन सुराज के अनुमंडलीय अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि समारोह में राष्ट्र सेवादल के पंकज कुमार, शाहिद कमाल, सुशील कुमार तथा प्रियदर्शी जी के अलावा सवलिया गिरी, भरत सिंह, सदन कुमार सिंह, प्रो रामजी तिवारी, मो इसराफिल, शशि भूषण सिंह, बागेश्वरी तिवारी, बबन सिंह, केदार नाथ सिंह, उमाशंकर ओझा तथा श्याम बिहारी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।