मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत के मगुरहाॅ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाने का किया गया आह्वान, दी गयी विकास की जानकारी!
मशरक में मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने जनता से किया जनसंवाद!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत के मगुरहा शिव मंदिर के पास मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और डीएसपी नरेश पासवान की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों के पदाधिकारीयों तथा जनता के बीच जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने जनता को सरकार से मिलने वाले सभी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। प्रखंड के विभिन्न विभाग से आए पदाधिकारियों ने अपने विभाग के कार्यक्रमों को जनता के बीच रखा और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए।
उक्त जन संवाद कार्यक्रम में बीडीओ मो आशिफ, सीओ राहुल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार यादव, कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी श्रीकांत कुमार एवं संदीप कुमार, सीडीपीओ चन्द्रकांती देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें।
वही प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश मंटू, स्थानीय मुखिया मीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदी व ग्रामीण जनता की उपस्थिति रही।