प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित!
सिवान (बिहार) संवाददाता बिट्टू कुमार यादव : गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी में स्थित रजा जम्मा मस्जिद में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजित की गई। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
इस संबंध में फारूक अहमद ने बताया कि बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, नात शरीफ, केरत, प्रश्न व अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित भी नजर आए। मस्जिद के इमाम खतिब मौलाना व मोनाजिर रजा कादरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का हौसला बढ़ता है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुफ्ती अफरोज साहब, हाफिज मुबाशिर व तौसिफ रजा सिवानी ने प्रथम आए उम्मे हबीबा, द्वितीय स्थान पर रहे सब्बा परवीन व तीसरे स्थान पर रही जेबा नाज को सम्मानित किया।