भागर में हुआ जनसंवाद! जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को किया गाया जागरूक!
सिवान (बिहार): संवाददाता सचिन पाण्डेय: सिसवन प्रखंड के भागर में पंचायत भवन पर एसडीओ सूनील कुमार सहित कई अधिकारियों के मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गाया, जिसमें सरकार के कई जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे लोगों बताया गया।
इस दौरान एसडीओ ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से गांव के लोग अवगत हो व इसका अधिकाधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, मद्य निषेध, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। विगत वर्षों में सड़क निर्माण, नल जल योजना, बाल विवाह व दहेज निषेध, बिजली के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सात निश्चय की योजनाओं से गांवों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। अब गांवों में भी बिजली नहीं कट रही है।