सारण में निकला विसर्जन पर गजब का अखाडा जुलुस!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मोहम्मदपुर में निकला मूर्ति विसर्जन का जुलूस। इस दौरान गाजे बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस भी निकल गया, जिसमें युवक युवतियां भी शामिल हुए। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी में जुलूस इस जुलूस को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगे।