अब सिवान जिले में अनुपस्थित रहने वाले छात्र/छात्राओं के नामांकन होंगे रद्द! डीईओ ने किया पत्र जारी!
सिवान (बिहार): बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश अनुसार अब सिवान जिले में भी छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने के संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी किया गया है जिसमें एक जिले के 104 विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं के नामांकन रद्द करने के संबंध में निर्देशित दिया गया है।
इस संबंध में पत्र जारी करते हुए उन्होंने जिले के 104 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बताया है कि विद्यालयों का अनवरत अनुसरण किया जा रहा है। प्रतिदिन निरीक्षण के प्रतिवेदन में उनके विद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थिति 50% से भी काम है, जिस पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काफी खेद प्रकट किया गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि जो छात्र-छात्र विद्यालय में उपस्थित अनुपस्थित रहे उनका नामांकन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
इस आलोक में दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से जो छात्र या छात्र विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाते हैं, उनका तत्काल प्रभाव से नामांकन रद्द करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध करना करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी तरह के लापरवाही बढ़ती जाती है, तो निरीक्षण प्रतिवेदन में 50% कम उपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।