दुर्गापूजा को लेकर हुई शान्ति समिति के बैठक! डीजे आर्केस्ट्रा पर पूर्णत: रहेगी रोक!
पूजा व जुलूस का लेना होगा लाइसेंस!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) : मशरक थाना परिसर में शुक्रवार की शाम दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमे मशरक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू के उपस्थिति में बीडीओ मो. आसिफ एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोग उपस्थित रहे! उक्त शांति समिति की बैठक में सरकार व प्रशासन का दिशा-निर्देश का पालन करने का सुझाव दिया गाया। साथ ही बैठक में बिहार सरकार व जिला प्रशासन के तरफ से मिले निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का पर्व मनाने पर एक राय बनी।
इसके लिए लाइसेंसधारी पूजा समितियों को पंडाल बनवाकर प्रतिमा स्थापना की अनुमति होगी। पूजा और जुलूस के दौरान अशांति फैलाने और उत्पात मचाने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सभी पूजा समितियों को अपने सदस्यो को एक परिचय पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया, जिससे आईकार्ड धारक सदस्यों को पहचानने में सहूलियत होगी।
उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, मुखिया इम्तियाज खान, मुखिया अशरफ अली, मुखिया धर्मेन्द्र मांझी, पूर्व मुखिया छोटा संजय, सामाजसेवी व अरना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्यासी मुना साह, दारोगा मुकेश कुमार, साहेब हुसैन उर्फ़ टुनटुन, सरपंच दीपक सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।