नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा अर्चना!
सीवान (बिहार) संवाददाता बिट्टू यादव: सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चटेयाँ गांव में नवरात्र व्रत के तीसरे दिन चटेयाँ के लोगों ने मां दुर्गा की तृतीय रूप मां चंद्रघंटा रूप की पूजा अर्चना की।
बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चटेयाँ गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्रि व्रत मनाया जा रहा है। वहीं चटेयाँ के लोगों में शारदीय नवरात्र व्रत को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। नवरात्र को लेकर प्रशासन द्वारा भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जगह-जगह पर की गई है।