पी ई ई ओ ने विद्यालय स्तर पर स्काउटर को किया समानित!
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: नेशनल एडवेंचर शिविर कर्सियांग (दार्जिलिंग) 9 अटुम्बर से 13 अटुम्बर तक आयोजित हुआ, जिसका समापन 13 अटुम्बर को हुआ।
समापन समारोह कैम्प एल.ओ.सी विवेक दास द्वारा भवानी शकंर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उण्डवा, गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ को प्रमाण पत्र देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। वही विद्यालय स्तर पर पी ई ई ओ भेरुलाल जी सुथार ने विद्यालय पर भवानी शकंर को समानित किया। वह उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।