बिहार: दोस्तों ने दोस्त की निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंका!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की उसके दोस्तों ने ही मामूली विवाद में निर्मम हत्या कर शव को उफनती गंगा में फेंक दिया। उक्त भयावह घटना पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रानीपुर काली स्थान निवासी आनंद कुमार उर्फ राजा की हत्या बकाया डेढ़ लाख रुपए बकाया नहीं लौटने पर उसके दोस्त रौशन कुमार और मनोज यादव ने ने ही गला रेत कर दी थी और हत्या करने के बाद उसके शव को गंगा नदी में फेंक दिया था।
पुलिस ने मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्यारे रौशन कुमार और उसके सहयोगी मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्यारे के घर से मृतक का मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। हालांकि मृतक आनंद का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। बताया यह भी जाता हैं कि पुलिस ने शव की बरामदगी को लेकर वैशाली जिले के सुकुमारपुर दियारा इलाके में गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया पर अब तक उसे सफलता नहीं मिल सकी है।
क्या हैं घटना!
घटना बीते 21 अक्टूबर को खाजेकला थानाक्षेत्र के सीढ़ी घाट निवासी रौशन कुमार ने अपने दोस्त मनोज यादव के साथ मिलकर फोन कर आनंद को उसके घर से बुलाया और देर रात आनंद की गला रेत कर हत्या करने के बाद उसके शव को वैशाली जिले के सुकुमारपुर दियारा इलाके में गंगा नदी में फेंक दिया। आनंद की हत्या करने के पूर्व हत्यारों ने आनंद के मोबाइल से ही उसके परिजनों को फोन कर 25 हजार फिरौती की मांग की और जब आनंद के पिता मोहन प्रसाद ने ऑनलाइन पेमेंट करने में असर्मथता जाताई तो हत्यारों ने गला रेतकर आनंद की हत्या कर दी।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक आनंद उर्फ राजा के पिता मोहन प्रसाद और उसके बड़े भाई चंदन कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मैट्रिक परीक्षा के दौरान आनंद की रौशन कुमार और मनोज यादव के साथ दोस्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि आनंद सोनारी का काम करता था। ऐसे में पैसों की लालच में ही उसके दोस्तों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी। पूरे मामले में पूछे जाने पर मेहंदीगंज थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने पैसों के लेनदेन में दोस्तों द्वारा ही आनंद उर्फ राजा की हत्या किए जाने की बात बताई। साथ ही पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपना अपराध कबूल किए जाने की भी बात कही।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मृतक का मोटरसाइकिल वैशाली जिले के बिदुपुर पैकौली निवासी मनोज यादव के घर से बरामद कर लिया है, वहीं मृतक का मोबाइल भी रौशन कुमार के घर से बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने शव बारामदगी को लेकर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाएजाने की भी बात कही. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।