सिवान: वायु सेना दिवस पर छात्रों का हुआ कैरियर कॉउंसलिंग!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गभीरार में रविवार को वायु सेना दिवस के मौके पर गभीरर निवासी वायु सेना के वारंट अधिकारी सिंह एम के सिंह (महातम कुमार सिंह) ने वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उनके आगे के सफल जीवन को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 3 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले जिम्मेदार नागरिक के 11 कर्तव्यों के बारे में चर्चा की। उसके बाद उन्होंने मैट्रिक व इंटर के बाद बच्चे किस क्षेत्र में अपने सफल करियर की शुरुआत कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। मैट्रिक व इंटर करने के बाद एल एल बी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नीट, एग्रीकल्चर, बैंकिंग के सभी क्षेत्र, सिविल सर्विस, एक्टिंग, फैशन व शिक्षक आदि के क्षेत्र में बच्चों को अपना करियर बनाने के लिए इसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के युग में पढ़ाई सबके बस की बात है आज हमें कम खर्चे में इंटरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है। जिसके द्वारा हम अपनी तैयारी को पूरी कर सकते हैं।