जदयू के वरिष्ठ नेता व महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने किया क्षेत्र भ्रमण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के जदयू के वरिष्ठ नेता व महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने आज रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों के दर्जनों पंचायतो का दौरा किया।
इस क्रम में माँझी नगर पंचायत के अंतर्गत पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज प्रसाद के आवासीय परिसर में अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने पर पता चला कि आज भी बड़ी संख्या में लोग इंडिया महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन हमपर भरोसा जताती है और हमको महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाती है तो जीत निश्चित है।
उन्होंने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र में कर्मठ व ईमानदार उम्मीदवार की जरूरत हैं। जनता जनार्दन का सम्मान देना यह दर्शाता है कि अब वह बदलाव के मूड में है। यह मेरे क्षेत्र में घूमने का बेहतर संकेत है। उन्होंने बनियापुर, एकमा, माँझी आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की उनके साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर पूर्व मुख्य नवरत्न प्रसाद, व मनोज प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनता जनार्दन मौजूद थे!