बीपीएससी शिक्षक बहाली में एकड़ेंगवा की नेहा कुमारी ने मारी बाजी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बीपीएससी की शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सारण जिले के माँझी प्रखंड के एकड़ेंगवा गांव की नेहा कुमारी ने कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
नेहा के शिक्षक के पद पर चयनित होने की सूचना मिलते ही उसके पिता अनन्त पंडित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके चयन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नेहा को बधाई देने पहुँचे माँझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि अगर अपने आप पर पढ़ाई का अटूट विश्वास हो तो कोई भी प्रतियोगिता सहज तरीके से निकाला जा सकता है। इस अवसर पर मिठाई भी बाटी गई।