आधी रात को घर में लगी आग!
लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख!
लोगों के सामूहिक प्रयास से बचा गृह स्वामी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के मियाँ पट्टी मोहल्ला निवासी पप्पू कुमार गुप्ता के घर में सोमवार की देर रात लगी भीषण आग में घर के भीतर बने गोदाम में रखे गए छह लाख से भी अधिक मूल्य के जूता चप्पल आदि जलकर राख हो गए।
देर रात को हुई इस अग्निकाण्ड के दौरान अपने कमरें में घिरे गृहस्वामी समेत परिवार के लगभग आधा दर्जन सदस्यों को नींद से जगाकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके पहले उसके घर का दरवाजा तोड़ा तथा फिर छत के सहारे सबको आग की लपटों से बाहर निकाला अन्यथा उन लोगों की दम घुटने अथवा जलने से बड़ी अनहोनी की घटना हो सकती थी। सोमवार की देर रात्रि लगभग दो बजे सैकड़ों की संख्या में आग बुझाने पहुँचे ग्रामीणों ने चापाकल व मोटर की टँकी से पानी लेकर बाल्टी के सहारे लगभग दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग की तेज लपटों पर काबू पा लिया।
उधर घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद माँझी के सीओ धनंजय कुमार के निर्देश पर एकमा तथा दाउदपुर से पहुँचे दो अग्निशमन वाहनों द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि माँझी ताजपुर सड़क से गुजर रहे एक ट्रक के चालक ने आग की तेज लपटों को देखकर वहाँ रुककर शोर मचाया। बाद में चालक का शोर सुनकर आस पास के घरवालों की नींद खुली और आनन फानन में दर्जनों लोग आग बुझाने में जुट गए।
आगलगी की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुँच गई थी। पूछे जाने पर वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका ब्यक्त की है। घटनास्थल पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर ओझा तथा स्थानीय चौकीदार चन्दन कुमार ने बताया कि आस पड़ोस के लोगों ने यदि सक्रियता नही दिखाई होती तो शायद भयंकर हादसा हो सकता था।
अग्निकाण्ड से पीड़ित दुकानदार पप्पू कुमार गुप्ता का रो रोकर बुरा हाल था तथा लोग उसे ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। रोते हुए उसने बताया कि वह खुद अपनी बीमारी हार्ट की बीमारी से परेशान है वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी रीढ़ की नस की बीमारी से ग्रसित है तथा फिलहाल वह दिल्ली के एम्स में एडमिट है, जहाँ महीनों से उसका इलाज चल रहा है। उसने बताया कि आगलगी के दौरान उसके घर के भीतर बने गोदाम में दीवाली तथा छठ पर्व में बिक्री को ध्यान में रखकर बाहर के बाजारों से मंगाकर रखे गए रोजमर्रा के सामान के अलावा गोदाम में रखे गए छह लाख से अधिक मूल्य के जूते व चप्पल आदि भी जल कर राख हो गए। इस दौरान लकड़ी से निर्मित घर के दरवाजे खिड़की बिम्ब व कड़ी भी बुरी तरह जल गए हैं, जिसकी वजह से उसके घर का छत कभी भी धराशायी हो सकता है। आग लगने के कारण घर के बगल में स्थित उसके जूते व चप्पल की दुकान तथा उसके छोटे भाई अजित कुमार गुप्ता की परचून की दुकान को भी भारी क्षति हुई है।
पूछे जाने पर सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पप्पू कुमार साह को हुई क्षति का आकलन कर उसे समुचित सरकारी अनुग्रह राशि दिलाई जाएगी।