'हिन्दी महिला समिति ने मनाया करवा चौथ 'एक शाम सिंदूरी'
✍️डॉ कविता परिहार
नागपुर (महाराष्ट्र): नागपुर की जानी- मानी समाज सेवी संस्था 'हिन्दी महिला समिति और 'राष्ट्रीय महिला जागृति मंच 'के संयुक्त तत्वावधान में करवा चौथ के उपलक्ष्य में 'एक शाम सिंदूरी 'और 'थाली सजाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों का अद्वितीय समावेश था। हिन्दी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रति चौबे की अप्रत्यक्ष उपस्थिति तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोकड़े ज्वेलर्स की कार्यक्रम संचालिका शुभांगिनी, विशिष्ट अतिथि हेमलता मिश्र 'मानवी', हिन्दी महिला समिति की उपाध्यक्षा द्वय श्रीमती रेखा पांडेय, सुजाता दुबे, कोषाध्यक्ष ममता विश्वकर्मा, सचिव रश्मि मिश्रा(संचालन) तथा राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्षा श्रीमती धारणा अवस्थी की प्रत्यक्ष उपस्थिति में सखियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजयी घोषित हुईं।
नृत्य में प्रथम पुरस्कार गीतू शर्मा को गया, द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी वर्मा को तृतीय पुरस्कार संतोष बुद्धिराजा को दिया गया तथा सांत्वना पुरस्कार अनीता गायकवाड़ जी तथा रेशम मदान ग्रुप की सखियों (रश्मि मिश्रा, प्रतिभा भोले, सीमा काचोरे, किरण हटवार, जिगिशा शाह) को मिला।
कार्यक्रम में रेखा तिवारी, उमा हरगन, सुषमा भांगे, चंद्रकला भरतिया, अमिता शाह माधुरी मते, नीता पुनियानी ने अपने गीतों से समां बांधा और कविता कौशिक की स्वरचित, सुषमा अग्रवाल जी के हास्य कविता ने सभी को लोट-पोट कर दिया।
थाल सजाओ प्रतियोगिता में कविता कौशिक, अर्चना चौरसिया जी विजेता घोषित हुईं। कविता कौशिक को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दर्शक के रूप में, विशेष रूप से डां कविता परिहार, निशा शुक्ला जी, शैलजा मिश्रा जी, सीमा वानखेड़े जी कुंदा डेंगे जी, संगीता वानखेड़े जी, रानू तिवारी, जीसंगीता घई जी, माधुरी मते जी, रेखा तिवारी जी, ममता शर्मा जी, राज मिश्रा जी उपस्थित रहीं।
अध्यक्षा रति चौबे ने जो इस समय न्यूजीलैंड में है, अपनी शुभकामनाओं को आडिओ से भेजकर खुशी जाहिर की जिससे वातावरण रसमय हो गया।