सारण : गाँधी और शास्त्री जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के अरियांव गांव में मां शारदे कोचिंग संस्थान के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रतियोगिता में वर्ग सातवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के करीब 82 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वर्ग सातवीं से नवीं तक सफल प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार मनीषा कुमारी, द्वितीय सुहानी कुमारी जबकि तृतीय पुरस्कार किशन सिंह को दिया गया। वहीं वर्ग दसवीं से ग्यारहवीं में प्रथम पुरस्कार प्रिंस कुमार यादव, द्वितीय पंकज कुमार व तृतीय पुरस्कार रिषु कुमार को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पंडित, पूर्व सरपंच शम्भूनाथ सिंह, पूर्व जिप सदस्य राजू गुप्ता व प्रो. शिवाजी सिंह ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीनिवास पाण्डेय, बबलू शर्मा, उमाशंकर पंडित, आफताब, डॉ. सचिन कुमार, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं मौजूद थी।