गाँधी आश्रम के खादी आश्रम परिसर में भाजपा ने चलाया सफाई अभियान!
Monday, October 02, 2023
आज सोमवार को माँझी प्रखंड के गाँधी आश्रम ताजपुर स्थित खादी भंडार परिसर मे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत भाजपा मध्य मंडल बबलू शर्मा के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया एवं महात्मा गाँधी को पुष्प अर्पित किया गया, जिसमे मांझी मध्य मंडल के उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पूर्व जिला परिसद धर्मेंद्र सिंह समाज, प्रो शिवाजी सिंह, भाजपा नेता महामंत्री निशांत सिंह, अरुण सिंह, वशिष्ठ सिंह, प्यारे अंगद सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल हुए।