बारवां में नवरात्र के अवसर पर हो रहा है अष्टयाम!
अजीत आनंद व कमला बाबा का भी है कार्यक्रम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत के बारवां गांव के सुखारी नाथ धाम मंदिर परिसर में नवरात्रि में छः दिनों से अखंड अष्टायाम का भव्य आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।
इस संबंध में पुजारी बड़ा बाबू तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र पर भव्य आयोजन किया गया है। वहीं बब्लू सिंह ने कहा कि 22 अक्टूबर 2023 को दुगोला का कार्यक्रम रखा गाया हैं जिसमें कमला कांत बाबा एवं उत्तर प्रदेश के व्यास स्वामी नाथ व्यास के बीच मुकाबला होगा। 24 अक्टूबर को भोजपुरी गायक व अभिनेता अजीत आनन्द के माता का जगराता होगा। उन्होंने सभी भक्तों से भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर दोनों कार्यक्रमों में आंनद लेने का अपील किया।
उक्त मौके पर मनीष सिंह पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह रजनीश सिंह, विपु सिंह, मखन सिंह, नंद किशोर सिंह, दशरथ सिंह व रामाधार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।