सारण : जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर रामघाट पर महिला व्रतियों की दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़! लगा मेला!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर सरयु में स्नान को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी महिला व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर में उमड़ी भीड़ के बीच हजारों व्रतियों ने पवित्र सरयु नदी में स्नान किया। तिथि को लेकर उपजे मतांतर के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं ने शनिवार को भी व्रत का अनुष्ठान किया। उक्त पर्व को लेकर आज भी रामघाट पर मेला जैसा दृश्य बना रहा। राम घाट पर श्रृंगार प्रसाधन सामग्री के अलावा झूला ,जंपिंग, गोलगप्पे व छोला जलेबी आदि की दुकानों पर आज भी भीड़ देखी गई। उधर नदी में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीओ धनञ्जय कुमार के निर्देश पर उप मुख्य पार्षद पति कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोर तैनात रहे। नाव पर तथा पैदल माँझी थाना पुलिस गश्त लगती रही। वही दूसरी तरफ घाट पर दर्जन भर कथा वाचक आज भी अपने अपने खेमें में भीड़ एकत्रित कर कथा वाचन कर रहे थे। जिसे सुनने के लिए व्रती महिलाएं बड़ी संख्या में जुटी हुई थी। उधर स्थानीय हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में पहुँचकर महिला व्रतियों ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया तथा राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना की। इससे पहले माँझी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने माँझी रामघाट की भरपूर सफाई की ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।