ताजपुर में चला सफाई अभियान! छठ घाट व सती स्थान की गयी सफाई!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह : मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित खरबहिया टोला छठ घाट व सती स्थान पर गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता पखवाड़ा में आचार्य धनंजय दुबे के अध्यक्षता में एक सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों लोगों ने खरबहिया टोला छठ घाट व सती स्थान सहित सड़कों का साफ सफाई किया। वहीं एक संदेश भी दिया कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें। इस दौरान आचार्य धनंजय दुबे ने ताजपुर से फुलवरिया गांव तक जाने वाली बांध की गंदगी पर ऐतराज जताया तथा उन्होंने कहा कि इस पर हम सभी को अमल करना चाहिए तथा इसकी साफ-सफाई पर हमें ध्यान देना चाहिए, क्योंकि साफ सफाई रहेगी तभी हम लोग निरोग रह सकते हैं।
इस अभियान में मुख्य रूप से शिक्षक बीके भारतीय, रमेश सिंह, अभिषेक कुमार दुबे, मिट्ठू कुमार सिंह, रोहन कुमार, आकाश कुमार, हर्ष कुमार, भीम सिंह, अतुल कुमार, शुभांशु कुमार व प्रिंस कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।