राजस्थान: राज्य पुरस्कार स्काउट का जिला स्तरीय जांच शिविर 26 अक्टूबर से!
///जगत दर्शन न्यूज़
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही (राजस्थान): राजस्थान राज्य भारत स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर आगामी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित किया जाएगा। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि इस जांच शिविर में वे स्काउट भाग लेंगें, जिनके राज्य पुरस्कार के आवेदन आनॅलाइन कर दिए है और आनॅलाइन किए गए आवेदन की एक प्रति स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही को भिजवाई गई मिलेगा।
हो और तृतीय सोपान जांच शिविर से राज्य पुरस्कार जांच शिविर तक 9 माह पूर्ण करने वाले स्काउट ही इस जांच शिविर में सम्मिलित हो सकेंगें। राज्य पुरस्कार जांच शिविर में लिखित व मौखिक परीक्षा ली जाएगी और स्काउट की पूर्ण स्काउट पोशाक में ही जांच शिविर में सम्मिलित होगें। स्काउट लॉग बूक भी बना कर अपने साथ लाएंगे। इस राज्य पुरस्कार जांच शिविर में उत्तीर्ण होने वाले स्काउट को ही राज्य पुरस्कार अवार्ड मिलेगा।