छपरा में रोजगार मेला 18 अक्टूबर को!
बॉयोडाटा के साथ पहुंचेंगे मैंट्रिक व इंटर पास अभ्यर्थी!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिलेगा अब रोजगार उन्हें प्राइवेट कंपनियों में योग्यता के अनुसार जॉब पाने का बेहतर मौका है।
सारण जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में आगामी 18 अक्टूबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा जिसमें कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता कंपनी के रूप में भाग लेगी। रोजगार मेला उक्त तिथि को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
रिक्ति डिटेल्स:
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हिस्सा ले रही है, जो कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद पर युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास के साथ उम्र 18 से 28 वर्ष होना चाहिए। इसके लिए उन्हें 10090 रुपये के वेतन सहित पीएफ, ईएसआई, पेट्रोल इत्यादि की सुविधा भी दी जाएगी। इन सभी लोगों का कार्यस्थल छपरा, सीवान एवं गोपालगंज होगा. इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे। वहीं नियोजन कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में निबंधन होना आवश्यक है।
कैसे करें निबन्धन:
उन्होंने यह भी बताया कि नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। कोई भी युवा भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन स्वयं कर सकता है। इसके अलावा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन के लिए संपर्क कर सकते हैं।