लग गया मेला! पनिया जहाज देखने के लिए माँझी में उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म (जट्टी) को लेकर पहुँचे जल जहाज को देखने के लिए शनिवार की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जल जहाज व प्लेटफार्म पर सवार होकर सेल्फी लेने वालों की वजह से रामघाट पर मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है। लोगों की उमड़ रही भीड़ की वजह से माँझी चट्टी की दुकानों पर खरीददारों की संख्या में भी अचानक इजाफा हो गया है।
जल जहाज पर सवार होकर अपनी सेल्फी लेने तथा सोशल मीडिया पर डालने की होड़ सी लगी हुई है। उधर जहाज पर आए कर्मचारी दिन भर युवकों व बच्चों को संभालने में परेशान ही परेशान रहे। कर्मचारियों का कहना था कि शुक्रवार की देर रात तक लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच कर्मचारियों ने जहाज देखने आने वालों को हिदायत दी है कि रेलिंग विहीन प्लेटफार्म से गिरकर बच्चों के गिरकर डूबने का खतरा है।
बताते चलें कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के विशेष प्रयास से सरयू नदी के रास्ते माँझी के रामघाट से अयोध्या तक शीघ्र ही जलमार्ग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। उसी योजना के क्रियान्वयन के लिए लोहे से निर्मित प्लेटफार्म (जट्टी) को वाराणसी से माँझी लाया गया है।
वीडियो देखने के लिए यह क्लिक करें।