प्रसिद्ध नाल वादक द्वारिका यादव के श्राद्ध संस्कार में जुटे कई दिग्गज! पुष्प अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के गोबरही टोला गाँव निवासी तथा प्रसिद्ध नाल वादक द्वारिका यादव के श्राद्ध संस्कार में बड़ी संख्या में पहुँचे गायक व वादक कलाकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह में पधारे कलाकारों ने उनको प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए उनके ब्यक्तित्व एवम कृतित्व की चर्चा की।
बताते चले कि स्व यादव भोजपुरी जगत के अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के साथ संगत करके एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। मालूम हो कि पिछले दिनों लहलादपुर में आयोजित एक संगीत समारोह में हार्ट अटैक की वजह से मंच पर ही उनका निधन हो गया था। मृतक के अग्रज शिवनाथ यादव तथा उनके पुत्र राजेश यादव एवम मिथिलेश यादव ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले कलाकारों में गायक पुलिस राय, जलेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, रामेश्वर गोप, परशुराम जी, राजेन्द्र पासवान, प्रिन्स कुमार पाण्डेय, स्वामी नाथ सिंह, राम नारायण सिंह, दिलीप साहनी, दिलीप यादव, भीम लाल यादव, राधेश्याम यादव, तारकेश्वर बाबा रबिन्द्र यादव, अमरेश सिंह, विजय यादव, ज्योतिष पूरी, राम बहादुर सिंह उर्फ हलचल ब्यास, सुनील बाबा अशोक सिंह तथा शैलेन्द्र यादव एवम पत्रकार क्रमशः मनोज कुमार सिंह, बीरेन्द्र यादव, बीरेश सिंह, संजीव शर्मा व बी के भारतीय समेत अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण आदि शामिल हुए।