माँझी चेकपोस्ट सकैनर हटा! शराब तस्करों की चाँदी!
ठोक बजाकर ड्यूटी की खानापूर्ति!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग भी अजब गजब तथा नित नए प्रयोग कर रहा है जो तस्करों के लिए कभी खुशी कभी गम की तरह साबित हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक महीनों से जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अति संवेदनशील माँझी के जयप्रभा सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चैकपोस्ट से स्कैनर मशीन को हटा लिया गया है। पिछले लगभग एक महीने से पुलिस कर्मी अनुमान के आधार पर शराबियों के मुँह से आ रही बदबु को भाँपकर उन्हें खदेड़कर पकड़ रहे हैं। स्कैनर मशीन को यहाँ से हटा लिए जाने के कारण आजकल शराब तस्करों की बल्ले बल्ले हैं।
जानकार सूत्र बताते हैं कि अब पुलिस मालवाहक वाहनों पर लदे सामान को टटोलकर अथवा वाहनों को लोहे के रड से ठोक बजाकर उसमें शराब लदे होने अथवा नही होने की मॉनिटरिंग करके अपनी ड्यूटी की खानापूर्ती कर रहे हैं। कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि दिखावे खातिर महीने में एक या दो शराब लदी गाड़ियों को पकड़ा जाता है वही इसी रास्ते सेटिंग गेटिंग वाले शराब कारोबारी निर्भीक होकर सहज ढंग से शराब की तस्करी करने में मशगूल हैं।
ये बाते अब आम लोगों के जुबानी भी सुनने को मिल रही है। वही जन सुराज के अनुमंडल अध्यक्ष व कौरुधौरु पँचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह ने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर माँझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते शराब का कारोबार फल फूल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब इस अभियान में उत्पाद के आला अधिकारी भी संलिप्त हो तो बिहार सरकार की शराब बंदी कितनी सफल हो सकती है।