मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय के सौजन्य से लगा फ्री मेडिकल कैम्प!
हुई ढाई सौ मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ अखिलेश सिंह तथा डॉ सोनल सिंह द्वारा लगभग ढाई सौ मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सक द्वय ने कहा कि बदलते मौसम में खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। शरीर की नियमित देखभाल और साफ सफाई नहीं किए जाने से भी कई प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। फास्ट फूड के सेवन से भी लोगों में बीमारियां दस्तक दे रही हैं।
शिविर के संचालक मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अब प्रत्येक महीने की 15 तारीख को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में नेत्र जाँच शिविर लगाकर गरीब मरीजों का निःशुल्क इलाज तथा ऑपरेशन भी कराया जाएगा। शिविर में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, नीतीश ओझा, प्रशांत ओझा, अमित कुमार, जगन्नाथ शर्मा तथा संतोष यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।