बिहार: शिक्षा विभाग ने निर्गत नए अवकाश तालिका को किया रद्द!
पुराने अवकाश तालिका से खुलेंगे स्कूल!
पटना (बिहार): बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के बीच नित नए नए आदेश निर्गत कर खलबली मचा दी थी। वहीं शिक्षकों की तरफ से भी तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिल रही थी। वही आज बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ज्ञापन 2135 दिनांक 4 सितंबर 2023 के अंतर्गत निर्गत नए अवकाश तालिका को संशोधित करते हुए उसे निरस्त कर दिया तथा पुराने अवकाश तालिका को बहाल कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से 12 छुट्टी की कटौती की गयी थी जिसे रद्द कर दिया गया है।
बताते चले की कुछ दिन पहले बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए अवकाश के दिनों को कम करते हुए विद्यालय खोलने का आदेश दे दिया था, जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया था। वही रक्षाबंधन के दिन भी विद्यालय खुले जहां शिक्षक तो पहुंचे पर विद्यार्थी विद्यालयों से नदारत मिले। वहीं शिक्षकों ने 5 सितंबर को काला दिवस मनाने का भी निर्णय ले लिया था।