राजद नेता सुधांशु रंजन ने माँझी में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को माँझी के मेंहदीगंज स्थित ए वन एकेडमिक इंग्लिश स्कूल व कोचिंग सेंटर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राजद नेता सुधांशू रंजन ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर सुधांशु रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आजीवन असहाय बच्चों को हर सम्भव मदद करता था,करता हूँ और करता रहूँगा। उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों को शिक्षा के गिरते स्तर के लिए जिम्मेवार ठहराया। समारोह को एबीपीएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, नजमुल्लाह खान, साबिर खान, अफजल खान तथा ए वन एकेडमिक के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल पाण्डेय ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन वशीर अहमद'बबलू' तथा प्रभाकर शर्मा ने किया।