डायन का आरोप लगा कर भतीजी पर ही कर दिया कुल्हाड़ी से प्रहार!
बचाने गए वृद्ध पिता को भी मार कर किया घायल!
जमुई (बिहार): जिले के सोनो थाना क्षेत्र के घोरिकवा गांव में एक शख्स ने अपनी भतीजी पर ही डायन का आरोप लगाकर उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया वहीं उसे बचाने पहुंचे उसके पिता को भी नही बख्सा जिससे सिर में चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में परिजनों के द्वारा घायल बाप-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ दोनों का इलाज किया जा रहा है। घायल बाप-बेटी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के घोरिकवा गांव निवासी 70 वर्षीय एतवारी यादव और उसकी बेटी चांदनी देवी के रूप में की गई है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चांदनी के चाचा ललाचंद्र यादव के बेटे की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है। इसको लेकर उसने अपनी ही भतीजी चांदनी देवी पर डायन होने का आरोप लगाया तथा कहने लगा कि उसी के तंत्र-मंत्र करने से पुत्र की तबीयत बिगड़ी है। यह सुन कर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया तथा ललाचंद यादव, नरेश यादव और सचिन यादव सहित अन्य लोगों ने चांदनी देवी पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान बेटी के साथ मारपीट करते देख पिता एतवारी यादव जब बचाने पहुंचे तो उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी। मामला क्या है, यह पुलिस के जांच का विषय है।