सारण: जनसंवाद में पँचायत प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के बीच हुई जोरदार बहस!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहट पँचायत भवन परिसर में मंगलवार को जन संवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद में पहुँचे सैकड़ों लोगों पँचायत प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर जोरदार बहस हुई। अलग अलग विभागों से जुड़े पदाधिकारियों ने लोगों के सवालों का जबाब दिया।
माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह ने सड़क किनारे शौच करने वालों को हिदायत दी कि लोग पर्यावरण प्रदूषित करने से बाज आएँ अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शौचालय से वंचित लोगों से शौचालय निर्माण की अपील की तथा शौचालय राशि का शीघ्र भुगतान का उन्होंने आश्वासन दिया।
सीओ धनंजय कुमार ने जमीन सम्बन्धी विवाद के निपटारे के लिए लोगों से जनता दरबार में अपनी फरियाद रखने की अपील की ताकि समय से मामले का निष्पादन किया जा सके। माँझी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने चिकित्सकों की कमी का हवाला दिया तथा दाउदपुर तथा ताजपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्र ही चिकित्सा पदाधिकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उक्त जन संवाद कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, सीडीपीओ पूजा रानी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी चुल्हन राम, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी पीयूष कुमार, पीओ वजनफरुल्लाह, आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार यदुवंशी, सहकारिता पदाधिकारी कुमार राजन, कृषि समन्वयक नंदलाल राम, परियोजना प्रबन्धक ऋषिकेश कुमार राय तथा राजस्व पदाधिकारी सुश्री रोजी कुमारी ने लोगों के सवालों का जबाब दिया तथा योजनाओं का समुचित लाभ उठाने हेतु अनेक सरकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। जन संवाद कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि क्रमशः उदय शंकर सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, डी एन राम तथा सुमन प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण आदि मौजूद थे। जन संवाद कार्यक्रम का संचालन स्थानीय मुखियापति शैलेश्वर मिश्रा ने किया।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।